पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने गया था, कर्मचारी के मुंह लगे व्यक्ति से हुआ विवाद
पुलिस ने किया मौका मुआयना, सुरक्षा के लिए एआरटीओ ने लिखा एसपी को पत्र
लखीमपुर खीरी। कलक्ट्रेट के निकट स्थित एआरटीओ दफ्तर के लाइसेंस सेक्शन में लाइसेंस बनवाने आए एक व्यक्ति का वहां एवजी में काम करने वाले एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद संबंधित व्यक्ति ने हवाई फायर कर दिया। इससे वहां पड़ी टीन शेड में छेद हो गया तथा भगदड़ मच गई। इसी बीच आरोपी युवक आराम से फरार हो गया। इस घटना को लेकर एआरटीओ दफ्तर में करीब आधे घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। घटना के बाद एआरटीओ प्रवर्तन ने एसपी को पत्र लिख कर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने की मांग की है।
एआरटीओ दफ्तर यहां जिला पंचायत कार्यालय परिसर स्थित भवन में स्थापित है। इस दफ्तर से सटे एडीएम, डीएम और एसपी के कार्यालय हैं। जहां लगभग हर समय कड़ी सुरक्षा रहती है। बताया जाता है कि इसी बीच एक युवक अपने लाइसेंस के सिलसिले में एआरटीओ दफ्तर पहुंचा। वहां उसे लाइसेंस सेक्शन में जाने की बात कही गई। इस पर युवक लाइसेंस सेक्शन पहुंच गया। बताया जाता है कि वहां एआरटीओ दफ्तर में तैनात कर्मचारी के एक मुंह लगे व्यक्ति से ड्राइवरी लाइसेंस शुल्क को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। इस पर लाइसेंस लेने गए युवक से उसकी नोकझोंक हो गई। बात बढ़ने लगी तो संबंधित युवक ने अपनी रिवाल्वर से हवाई फायर कर दिया। इससे टीनशेड में सुराख हो गया तथा वहां भगदड़ मच गई। इस बीच आरोपी आराम से वहां से चला गया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना प्रथम तल पर बैठे एआरटीओ (प्रवर्तन) संजीव कुमार गुप्ता को दी। श्री गुप्ता की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। कोतवाल नरेंद्र राणा ने बताया कि एआरटीओ दफ्तर से वहां बवाल होने की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा था, लेकिन तबतक मामला शांत हो चुका था। यही नहीं वहां मौजूद कर्मचारी भी कुछ बताने को तैयार नहीं थे। एआरटीओ की तरफ से भी कोई लिखित तहरीर रिपोर्ट दर्ज करने की नहीं आई है।
00000
लाइसेंस सेक्शन में बवाल की सूचना मिली थी। पुलिस को इससे अवगत करा दिया था। कर्मचारियों से पूरा मामला पता कर रहे हैं। आवश्यकता पड़ी तो रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। एसपी को पत्र लिख कर कार्यालय की सुरक्षा करने का अनुरोध भी किया गया है।
-संजीव गुप्ता, एआरटीओ (प्रवर्तन)