लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे सपा-बसपा : कृष्णा
लखीमपुर खीरी। भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य कृष्णा अधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में समर्थन जुटाने की कवायद में सपा और बसपा ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है। सरकारी मशीनरी सपा कार्यकर्ताओं की फौज बनाकर जिला पंचायत सदस्यों का उत्पीड़न कर रही है। वह भाकपा माले के विलोबी मेमोरियल हाल में आयोजित धरने को संबोधित कर रहीं थीं।
उन्होंने कहा कि भाकपा माले नेता क्रांति कुमार सिंह और जिला पंचायत सदस्य आशाराम की जांच कराने के बाद जब कोई आधार राजस्व और विकास विभाग को नहीं मिला तो न्यायालय तहसीलदार से प्राप्त स्थगनादेश की अवहेलना करते हुए आपराधिक तत्वों से जमीन जुतवाने की साजिश की। क्रांति कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
धरने को संबोधित करते हुए माले नेता क्रांति कुमार सिंह ने कहा कि जिला पंचायत को जनता और क्षेत्र के विकास के लिए जनसंघर्षों और आंदोलन का मंच बनाएंगे। सभा को माले नेता रामदरस, रंजीत सिंह, जवाहर लाल, श्रीनाथ, जिला पंचायत सदस्य, आशा राम, आदि ने संबोधित किया। धरने के बाद भाकपा माले ने तीन सूत्री ज्ञापन डीएम को सौंपा। धरने में मुख्य रूप से राजेश, डॉ. नजमुल खां, हरजीत सिंह, राम प्रसाद, अलगू, अंबिका वर्मा, सहगल खां, बैजनाथ, सतीश सिंह आदि मौजूद रहे।