लखीमपुर खीरी। शहर से सटे गांव पिपरिया में एक बंद मकान में चोरी की योजना बनाते समय पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चालान भेजा है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने नकब लगाने के औजार व तमंचा बरामद किया है।
चौकी इंचार्ज एलआरपी दुर्गेश मिश्रा व राजापुर चौकी इंचार्ज आदि ने मुखबिर की सूचना पर पिपरिया गांव में चमन आटोमोबाइल की गली में दबिश दी। वहां से कुछ दूरी पर गजेंद्र गुप्ता के मकान के पास झाड़ियों में छिपकर तीन बदमाश बैठे थे। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह गजेंद्र गुप्ता के घर में चोरी करने के प्रयास में थे। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान उमेश जायसवाल निवासी अंबेडकरनगर थाना तंबौर जिला सीतापुर, मोहम्मद सोमीन निवासी कायस्थ टोला थाना तंबौर व अबू तालिब निवासी मोहल्ला तीर्थ तंबौर के तौर पर हुई है।
लखीमपुर खीरी। शहर से सटे गांव पिपरिया में एक बंद मकान में चोरी की योजना बनाते समय पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चालान भेजा है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने नकब लगाने के औजार व तमंचा बरामद किया है।
चौकी इंचार्ज एलआरपी दुर्गेश मिश्रा व राजापुर चौकी इंचार्ज आदि ने मुखबिर की सूचना पर पिपरिया गांव में चमन आटोमोबाइल की गली में दबिश दी। वहां से कुछ दूरी पर गजेंद्र गुप्ता के मकान के पास झाड़ियों में छिपकर तीन बदमाश बैठे थे। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह गजेंद्र गुप्ता के घर में चोरी करने के प्रयास में थे। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान उमेश जायसवाल निवासी अंबेडकरनगर थाना तंबौर जिला सीतापुर, मोहम्मद सोमीन निवासी कायस्थ टोला थाना तंबौर व अबू तालिब निवासी मोहल्ला तीर्थ तंबौर के तौर पर हुई है।