ममरी। बारात में आए एक मेहमान का लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी हो गया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया है।
बताते हैं कि कसबा पुवायां निवासी करुणा शंकर को ग्राम कपरहा में एक विवाह समारोह में भाग लेने आए थे। करुणा शंकर के मुताबिक द्वारचार का मुहूर्त संपन्न होने के बाद वह अपना लाइसेंसी रिवाल्वर चारपाई पर तकिया के नीचे दबाकर सो गए। नींद खुलने पर उनका रिवाल्वर कारतूसों समेत गायब था, जिससे घरातियों और बारातियों में हड़कंप मच गया। रिवाल्वर की काफी तलाश करने के बाद करुणा शंकर ने इसकी सूचना एसओ हैदराबाद को दी। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगाें को हिरासत मेें लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ममरी। बारात में आए एक मेहमान का लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी हो गया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया है।
बताते हैं कि कसबा पुवायां निवासी करुणा शंकर को ग्राम कपरहा में एक विवाह समारोह में भाग लेने आए थे। करुणा शंकर के मुताबिक द्वारचार का मुहूर्त संपन्न होने के बाद वह अपना लाइसेंसी रिवाल्वर चारपाई पर तकिया के नीचे दबाकर सो गए। नींद खुलने पर उनका रिवाल्वर कारतूसों समेत गायब था, जिससे घरातियों और बारातियों में हड़कंप मच गया। रिवाल्वर की काफी तलाश करने के बाद करुणा शंकर ने इसकी सूचना एसओ हैदराबाद को दी। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगाें को हिरासत मेें लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।