लखीमपुर खीरी। शहर के मोहल्ला नई बस्ती में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पीछे एक घर को चोरों ने दो बार निशाना बनाते हुए हजारों का सामान पार कर दिया। घटना की सूचना पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को दी है।
मोहल्ला नई बस्ती निवासी कुसुम अग्रवाल अपने घर में अकेली ही रहती हैं। बीते 12 जून को वह अपनी बहन के यहा गई थीं। उसी रात चोरों ने ताले तोड़कर हजारों का सामान पार कर दिया था। दूसरे दिन मोहल्ले के लोगों ने उन्हें सूचना दी, तो उन्होंने मोहल्ले के लोगों से ही ताला डलवा दिया था। इसके बाद बीते 14 जून की रात एक बार फिर चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घर पहुंचकर कुसुम के होश ही उड़ गए। कुसुम के अनुसार गैस भरे दो सिलेंडर, बैंक लाकर की चाभी, आरडी डिपॉजिट के लिए रखी 9500 रुपये की नगदी, कपड़े व वर्तन आदि चोर उठा ले गए।
लखीमपुर खीरी। शहर के मोहल्ला नई बस्ती में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पीछे एक घर को चोरों ने दो बार निशाना बनाते हुए हजारों का सामान पार कर दिया। घटना की सूचना पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को दी है।
मोहल्ला नई बस्ती निवासी कुसुम अग्रवाल अपने घर में अकेली ही रहती हैं। बीते 12 जून को वह अपनी बहन के यहा गई थीं। उसी रात चोरों ने ताले तोड़कर हजारों का सामान पार कर दिया था। दूसरे दिन मोहल्ले के लोगों ने उन्हें सूचना दी, तो उन्होंने मोहल्ले के लोगों से ही ताला डलवा दिया था। इसके बाद बीते 14 जून की रात एक बार फिर चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घर पहुंचकर कुसुम के होश ही उड़ गए। कुसुम के अनुसार गैस भरे दो सिलेंडर, बैंक लाकर की चाभी, आरडी डिपॉजिट के लिए रखी 9500 रुपये की नगदी, कपड़े व वर्तन आदि चोर उठा ले गए।