{"_id":"1-43311","slug":"Lakhimpur-43311-121","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रांसफार्मर फुकने से कई गांवों की बिजली ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रांसफार्मर फुकने से कई गांवों की बिजली ठप
Lakhimpur
Updated Tue, 05 Jun 2012 12:00 PM IST
फूलबेहड़, खीरी। गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली सप्लाई का भी बुरा हाल है। कहीं लो वोल्टेज की समस्या तो कहीं ट्रांसफार्मर फुंकने का सिलसिला जारी है। ट्रांसफार्मर फुंक जाने से कई गांवों को हो रही बिजली सप्लाई ठप हो गई है। गर्मी में बिजली न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रांसफार्मर फुंकने से क्षेत्र के ग्राम सकरन, भेड़हासुतिया, अदनापुर, सैदापुर, मैनहा, दुअन्नी, मौजमाबाद आदि गांवों में बिजली सप्लाई ठप है। यहां अर्से से बिजली व्यवस्था पटरी से उतरी चल रही है। सकरन निवासी शिवनरायन शुक्ला, सब्बीर खां, सैदापुर के गुरदीप सिंह, कल्पना और अमिता सिंह ने बताया कि बिजली न होने से लोग परेशान हैं। खेतों में सिंचाई के अभाव में फसलें सूख रही हैं।
फूलबेहड़, खीरी। गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली सप्लाई का भी बुरा हाल है। कहीं लो वोल्टेज की समस्या तो कहीं ट्रांसफार्मर फुंकने का सिलसिला जारी है। ट्रांसफार्मर फुंक जाने से कई गांवों को हो रही बिजली सप्लाई ठप हो गई है। गर्मी में बिजली न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रांसफार्मर फुंकने से क्षेत्र के ग्राम सकरन, भेड़हासुतिया, अदनापुर, सैदापुर, मैनहा, दुअन्नी, मौजमाबाद आदि गांवों में बिजली सप्लाई ठप है। यहां अर्से से बिजली व्यवस्था पटरी से उतरी चल रही है। सकरन निवासी शिवनरायन शुक्ला, सब्बीर खां, सैदापुर के गुरदीप सिंह, कल्पना और अमिता सिंह ने बताया कि बिजली न होने से लोग परेशान हैं। खेतों में सिंचाई के अभाव में फसलें सूख रही हैं।