गोला गोकर्णनाथ। गोला कप डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एनईआर और सहरोज स्वीट्स की टीमें विजयी रहीं।
पब्लिक कॉलेज में स्वर्गीय राजेंद्र गिरि स्टेडियम में हो रहे डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच एनईआर और यंग स्टार के बीच खेला गया। एनईआर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर विक्की और छोटू के 20-20 रनों की मदद से 111 रन बनाए। जवाब में उतरी यंग स्टार के बल्लेबाज कुछ खास न कर सके और राज को 24 रनों की मदद से 83 रन पर ही ढेर हो गए। इस प्रकार एनईआर ने 28 रनों से जीत हासिल क र ली। लल्ला को मैन आफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच जहानपुर राइडर्स और सहरोज स्वीट्स के बीच हुआ। सहरोज ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी कर तनवीर 51 और लईख 41 की मदद से 174 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में जहानपुर का कोई बल्लेबाज कुछ न कर सका और टीम मात्र 116 रन पर ही ढेर हो गई। मैच सहरोज क्लब ने आसानी से 59 रनों से जीत लिया। मैन आफ द मैच लईख को चुना गया। इस मौके पर अम्पायर राकेश मिश्र, सरोज और कृष्णमोहन शुक्ल समेत तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।
गोला गोकर्णनाथ। गोला कप डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एनईआर और सहरोज स्वीट्स की टीमें विजयी रहीं।
पब्लिक कॉलेज में स्वर्गीय राजेंद्र गिरि स्टेडियम में हो रहे डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच एनईआर और यंग स्टार के बीच खेला गया। एनईआर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर विक्की और छोटू के 20-20 रनों की मदद से 111 रन बनाए। जवाब में उतरी यंग स्टार के बल्लेबाज कुछ खास न कर सके और राज को 24 रनों की मदद से 83 रन पर ही ढेर हो गए। इस प्रकार एनईआर ने 28 रनों से जीत हासिल क र ली। लल्ला को मैन आफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच जहानपुर राइडर्स और सहरोज स्वीट्स के बीच हुआ। सहरोज ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी कर तनवीर 51 और लईख 41 की मदद से 174 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में जहानपुर का कोई बल्लेबाज कुछ न कर सका और टीम मात्र 116 रन पर ही ढेर हो गई। मैच सहरोज क्लब ने आसानी से 59 रनों से जीत लिया। मैन आफ द मैच लईख को चुना गया। इस मौके पर अम्पायर राकेश मिश्र, सरोज और कृष्णमोहन शुक्ल समेत तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।