दो साल पहले आंधी में झुक गया था बबूल का पेड़
राज्यमार्ग होने के बावजूद नही चेते अफसर
बिजुआ। आखिरकार वही हुआ जिसका डर था, भीरा-लखीमपुर राज्यमार्ग पर दो सालों से झुके हुए बबूल के पेड़ से एक वाहन टकरा गया, इस हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए। वहीं वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
भीरा-लखीमपुर राज्यमार्ग पर गुलरिया और बस्तौली गांव के बीच पड़ने वाले हल्के मोड़ पर एक बबूल का पेड़ करीब दो साल पहले आई आंधी में झुक गया था, जिस स्थान पर पेड़ झुका है वहां पहले से हल्का मोड़ भी है, जिससे आने जाने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। ‘अमर उजाला’ ने इस आशंका को पहले ही जाहिर किया था। रविवार की देर शाम को वही हुआ, जिसका डर था। पलिया थाना क्षेत्र के पटिहन गांव के हरप्रीत सिंह अपने वाहन से लखनऊ से पलिया वापस आ रहे थे, इसी दौरान वाहन का टायर फट गया, ड्राइवर हरप्रीत सिंह जब तक वाहन नियंत्रित करते, वाहन इसी झुके पेड़ में जा घुसा, इस हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए। घायल हरप्रीत ने फोन से घर पर खबर दी तो मौके पर पहुंचे परिवार वाले घायलों को अस्पताल ले गए।