अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी पुलिस
ममरी। हैदराबाद थाना पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए भेजे गए मानव कंकाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खेतौसा गांव के बहुचर्चित विकास अपहरण कांड में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बीती 12 फरवरी से लापता खेतौसा गांव के 13 वर्षीय विकास के मामले में पुलिस ने शनिवार को खेत से बरामद हुई मानव खोपड़ी और हड्डियों को डीएनए टेस्ट के लिए भेजकर गेंदनलाल की ओर से 20 मार्च को दर्ज कराई गई गुमशुदगी को रिपोर्ट को अपहरण में तरमीम कर दिया था। एसओ देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर धड़ से अलग करने के लिए किसी धारदार औजार के प्रयोग की पुष्टि नहीं हुई है। खोपड़ी मानव की दर्शायी गई है। खोपड़ी विकास की है या किसी अन्य की इसका सही पता डीएनए रिपोर्ट आने पर चलेगा। पता यह भी चला है कि रविवार को पुलिस ने उसी खेत के पास से एक ब्लाउज और एक फु ल पैंट भी बरामद किया। इस उलझ रही गुत्थी को सुलझाने और सही तथ्यों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपित किए गए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इतना सब होने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।