फाइनल में लखीमपुर को हराया
फूलबेहड़-खीरी। सैदापुर में शनिवार को खेले गए फाइनल में लखीमपुर टीम को हराकर गूम की टीम ने जनता क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि श्रीनगर विधायक रामसरन ने विजेता टीम के कप्तान को ट्राफी और चेक प्रदान किया। विजेता टीम के कप्तान रमाकांत को 11 सौ रुपये और उपविजेता टीम के कप्तान पलविंदर सिंह को 501 रुपये और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।
शनिवार शाम लखीमपुर के कप्तान पलविंदर सिंह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 12 ओवरों में 100 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई। इसमें बल्लेबाज गुरदयाल ने 30 और पलविंदर ने 10 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गूम की टीम ने दो ओवर शेष रहते 101 रन बनाकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। गूम टीम के ओपनर बल्लेबाज मुकेश ने 3 छक्कों और 4 चौकों की मद्द से 40 रन और जामा ने 20 रन बनाए। इसके अलावा अनिल ने 12 रनों का योगदान देकर टीम की विजय को आसान कर दिया। लखीमपुर टीम के बॉबी, इमरान ने तीन-तीन विकेट लिए। गूम की टीम की ओर से मुकेश ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 40 रन बनाए और दो विकेट भी झटके। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित गया गया। टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लखीमपुर टीम के गुरदयाल सिंह को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।
इस मौके पर श्रीनगर विधायक ने खिलाड़ियों का उत्सावर्धन करते हुए उन्हें खेल का मैदान उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। समापन मौके पर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, सपा नेता फैसल खां, गौरव मेहता, समिति चैयरमेन सैदापुर सरवन सिंह, विजय भारती, ओमप्रकाश अवस्थी, सरदुल सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव और प्रधान के पति राजकुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।