सिकन्द्राबाद। नीमगांव थाना पुलिस ने रविवार को न्यायालय के आदेश पर मारपीट धमकी व दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्जकर विवेचना सीओ सिटी को सौपी हैं।
पुलिस के अनुसार ग्राम सरैया निवासी रामकु मार ने न्यायालय को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के ही मुजीब व उसके दामाद रारी निवासी शकील ने उसे 30 जनवरी 2010 को मारापीटा था। जब वह पुलिस में शिकायत लेकर गया तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुजीब व शकील के विरूद्घ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच सीओ सिटी अखिलेश नरायन सिंह को सौपी गयी हैं।