पलियाकलां। धनगढ़ी कस्टम इंचार्ज बुद्धराज जोशी और त्रिनगर पुलिस चौकी प्रभारी देउबा ने एक वाहन रोककर तलाशी ली तो उसमें करीब दस लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि वाहन में बैठे किच्छा के अब्दुल और राजेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे धनगढ़ी के एक व्यापारी से चावल की रकम लेकर लौट रहे थे। पुलिस ने व्यापारी को बुलाया तो उसने दोनों की बातों को झूठ बताया। त्रिनगर पुलिस के मुताबिक रकम के साथ पकड़े गए दोनों ही लोग झूठ बोल रहे हैं। ये नकली नोटों के सौदागर हो सकते हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेजकर वाहन को सीज कर दिया है।