पलियाकलां। रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल का बिछा हुआ कई मीटर तार चोरों ने पार कर दिया। इससे सिग्नल व्यवस्था खराब हो गई और कई ट्रेनों की पायलटिंग करनी पड़ी।
पलिया रेलवे के आउटर सिग्नल की कई मीटर तार चोरों ने जमीन से काटकर पार कर दी। इसकी सूचना मिलते महकमे में हड़कंप मच गया और स्थानीय अधिकारियों ने इसकी सूचना फौरन ही उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद कई ट्रेनों को आउटर सिग्नल पर रोक कर उन्हें लिखित पास यानी पायलटिंग की र्गई। जिससे ट्रेनें स्टेशन पर आ सकीं। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने मौका मुआयना किया है। स्टेशन मास्टर ने इसकी तहरीर आरपीएफ को दे दी है। बताया जा रहा है मामले में चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि चोरों ने आउटर सिग्नल की तार चोरी कर ली थी। जिसके चलते कई ट्रेनों की पायलटिंग करनी पड़ी। चोरी की सूचना आरपीएफ को दे दी गई है।