स्टेशन रोड पर आवागमन में दिक्कत से लोग परेशान
बल्लियों की कमी से नहीं हो पा रहा है उतार
बेलरायां। बल्लियों के अभाव में रेलवे स्टेशन रोड पर गेहूं लदे ट्रकों की एक किलोमीटर लंबी कतार लगी है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शासन ने दस मई को चीनी मिल के गोदामों व ड्राल हाउस में गेहूं स्टाक करने का फरमान जारी किया था। यह फरमान इसलिए जारी किया गया था कि भंडारण के लिए गोदामों में जगह नहीं रह गई थी। नतीजा यह हुआ कि क्रय केंद्रों पर गेहूं का भारी स्टाक हो गया था। आगे की खरीद का गेहूं रखने में दिक्कत आ रही थी।
मंशा यह थी कि मिल के गोदामों और ड्राल हाउस में खरीद का गेहूं रख जाएगा और क्रय केंद्र संचालकों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा व गेहूं खरीद भी सुचारु रह सकेगी, लेकिन इस सब के बावजूद बल्लियों की कमी के चलते स्टाक के लिए ट्रकों से गेहूं का उतार नहीं किया जा रहा।
पिछले 20 दिनों में महज चार दिन ही उतार हो सका है। इससे क्रय केंद्रों के गेहूं लदे ट्रक स्टेशन रोड पर करीब एक किलोमीटर तक कतार में खड़े हैं। इसके चलते इस रोड पर जाम की स्थिति बन गई है। जिससे क्षेत्रीय लोगों को अपने वाहन लाने और ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वेयर हाउस के लिपिक विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि लखनऊ से बल्लियां आते ही ट्रकों से गेहूं उतार शुरू करा दिया जाएगा।