सेक्टर प्रभारी ने कहा, जांच होगी
खजुरिया। ग्राम पंचायत गोविंदनगर में हुई खुली बैठक में पिछले कार्यकाल में नाली निर्माण में कथित धांधली, अपात्रों को दिए गए आवास, विदेश में रहने वाले व्यक्ति के नाम से आवास आवंटन आदि कई मामले प्रमुखता से छाए रहे। इन सभी बिंदुओं को सेक्टर प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है।
शनिवार को दोपहर बाद गोविंदनगर की प्राइमरी पाठशाला फील्ड में हुई खुली बैठक में कई बिंदुओं को प्रमुखता से उठाया गया। इसमें पंचायत सेक्रेटरी निशाने पर रहे। पूर्व प्रधान और उनके कार्यकाल में कई घोटालों के आरोप लगे। गांव के ग्राम पंचायत सदस्य अशोक सिंह, रमेश दीक्षित, चौथी प्रसाद आदि लोगों ने पूर्व प्रधान के कार्यकाल के दौरान भी ग्राम पंचायत सेक्रेटरी रहे सर्वेश कुमार को निशाने पर रखते हुए कई आरोप लगाए । इसमें प्रमुख रूप से नाली निर्माण में खडंजे की ईंट उखाड़कर इस्तेमाल करने, तालाब सुंदरीकरण में धांधली, पात्रों की बजाय आपात्रों को आवास आवंटन और इनके न बनने समेत कई गंभीर आरोप लगे। सेक्टर प्रभारी एडीओ पंचायत मोइनुद्दीन ने सभी आरोपों को गंभीरता से लेते हुए शिकायतकर्ताओं को जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पंचायत सेक्रेटरी ने बताया कि पिछले कार्यकाल में भी उनके पास गोविंदनगर का चार्ज था। बीपीएल सूची के अलावा भी लोगों को जो आवास दिए गए हैं वो पूर्व प्रधान की ओर से दिए गए हैं। इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। यह सच है कि पहली किस्त निकाल ली गई है और आवास नहीं बनें हैं।
0000
भानपुरी खजुरिया में नहीं हो सकी बैठक
भानपुरी खजुरिया ग्राम पंचायत में शनिवार को होने वाली खुली बैठक में सेक्टर प्रभारी नहीं पहुंचे। जिसके चलते ग्राम पंचायत सदस्यों और बीडीसी सदस्यों ने बैठक निरस्त करा दी।