हाइवे पर हुआ हादसा, बाइक पर सवार थे दोनों रिश्तेदार
पीछे से बाइक में मारी टक्कर
मैगलगंज। नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार दो रिश्तेदारों की जान चली गई। हादसे के बाद लोगों की मदद से पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। दोनों शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, थाना मैगलगंज क्षेत्र के गांव बाबूपुरवा मझरा जमनिया शाहबाद निवासी सुरेश (32) अपने भाई अंकेश के साले वीरेश चंद्र (16) के साथ शनिवार को गांव खूटी बुजुर्ग स्थित अपनी ननिहाल गया था। रविवार की सुबह करीब नौ बजे दोनों अपनी बाइक से वापस बाबूपुरवा जा रहे थे। नेशनल हाइवे पर स्थित मुख्य चौराहे पर सीतापुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद चालक ट्रक की रफ्तार तेज कर शाहजहांपुर की तरफ भाग रहा था। इस बीच मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने उसका पीछा किया। पुलिस ने बताया कि लोगों की मदद से चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए हैं। हादसे के बाद मृतकों के घर कोहराम मच गया। महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल था।
0000
बाइकों की टक्कर में दो जख्मी
पलियाकलां। पलिया निघासन मार्ग पर कस्बा नौगवां के पास आमने सामने हुई बाइकों की टक्कर में दोनो के सवार नौगवां निवासी नीरज कुमार और त्रिलोकपुर निवासी छोटू बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों का इलाज जारी है।