सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में खेत की खुदाई में निकली थी खोपड़ी
12 फरवरी से लापता है गेंदनलाल का बेटा विकास
गुमशुदगी की रिपोर्ट अपहरण में तरमीम
ममरी। खेत में खुदाई के दौरान बरामद मानव खोपड़ी और हड्डियों की डीएनए जांच कराई जाएगी। उधर, लापता विकास की कपड़ों से की गई शिनाख्त के बाद दर्ज गुमशुदगी का मामला अपहरण में तरमीम कर लिया गया है।
मालूम हो कि ग्राम खेतौसा निवासी गेंदनलाल का 13 वर्षीय बेटा विकास बीती 12 फरवरी को लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद जब विकास का कोई पता न लगा तो गेंदनलाल ने 20 मार्च को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हैदराबाद थाने के एसओ देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि गेंदन लाल की आशंका पर शनिवार को सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दिन भर खेतों की खुदाई कराई। देर शाम गन्ने के खेतों में एक मानव खोपड़ी और कुछ हड्डियां बरामद हुई हैं।
एसओ श्री शर्मा ने बताया कि कंकाल की पहचान को डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद जरूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल, गुमशुदगी की रिपोर्ट अपहरण कर हत्या में तरमीम की गई है।