लखीमपुर खीरी। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2012 अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश की उपस्थिति में प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण डॉ. डीके अस्थाना ने सभी आरओ/एआरओ को चुनाव संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के समाप्त होने के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव संबंधित सभी अधिकारियों से संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ अपनाने के कड़े निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि चुनाव संबंधित कार्यों में किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशिक्षण के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की चार नगर पालिकाओं एवं छह नगर पंचायतों से संबंधित सभी प्रभारियों के साथ चुनाव संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह, एसडीएम सदर राजेंद्र सिंह यादव सहित सभी एसडीएम तथा सीओ मौजूद रहे।