चालक फरार, ग्रामीणों ने की बस में तोड़फोड़
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर डिपो की एक अनुबंधित बस ने रविवार को देर शाम सीतापुर रोड स्थित ग्राम वाजपेई के सामने सड़क किनारे चल रही एक महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, उसकी बाद में मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस छोड़ फरार हो गया। उत्तेजित ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ की तथा घटना के विरोध में जाम लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।
सीतापुर रोड पर जल भवन के निकट कोतवाली सदर क्षेत्र का ग्राम वाजपेई है। बताया जाता है कि देर शाम ग्राम निवासी वहीदा (60) पत्नी तैय्यब गांव में ही सड़क किनारे चल रही थी कि अनियंत्रित गति से सीतापुर की ओर से आ रही लखीमपुर डिपो की अनुबंधित बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल होने के साथ अचेत हो गई। घटना के बाद चालक बस छोड़ फरार हो गया। इस बीच गांव के तमाम लोग भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने अपना गुस्सा बस में तोड़फोड़ कर उतारा। इस बीच बस में बैठे यात्री भी नीचे उतर गए तथा पुलिस पहुंचने तक सहमे रहे।
सूचना मिलने पर सीओ अखिलेश नरायण, कोतवाल आरके यादव, राजापुर चौकी इंचार्ज विनोद यादव, एलआरपी चौकी इंचार्ज देवेश मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सीतापुर की ओर से आ रहे एक वाहन को रोक घायल महिला को जिला अस्पताल भर्ती कराया। सीओ ने ग्रामीणों को बस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया, जिसके बाद उत्तेजित ग्रामीण शांत हो सके। पुलिस ने क्रेन मंगवा क्षतिग्रस्त बस को भी खिंचवा कर चौकी पर खड़ा करा लिया है। अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।