दुधवा क्षेत्र में थारू जनजाति आबादी वाला है यह गांव
सीएम दे चुके जिले को पर्यटन कॉरीडोर बनाने की हरी झंडी
लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दुधवा के चलते जिले को पर्यटन कॉरीडोर के रूप में विकसित करने की दिशा में जिला प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश प्रशासनिक अमले के साथ दुधवा से सटे थारू जनजाति के निवासियों वाले ग्राम सूड़ा में चार जून को पहुंच कर वहां पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने की संभावनों को खोजेंगे।
प्रदेश के इकलौते दुधवा पार्क होने के कारण हर साल हजारों की संख्या में यहां पर्यटक आते हैं। दुधवा में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही अपने चार अप्रैल के दौरे के समय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुधवा के लिए कुछ बेहतर करने की बात कही थी। बाद में उन्होंने जिले को पर्यटन कॉरीडोर के रूप में विकसित करने को हरी झंडी दे दी। जिसके बाद पर्यटन सचिव ने टीम के साथ यहां पहुंच उसकी संभावनों आदि का जायजा लिया। सूत्र बताते हैं कि पूर्व सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा तथा जिलाध्यक्ष शशांक यादव ने मुख्यमंत्री को अपने भेजे प्रस्ताव में दुधवा के आसपास के थारू जनजाति आबादी वाले गांवों में भी पर्यटन संबंधी संभावनों को तलाश कर उसे विकसित किए जाने की बात कही है। इसी के मद्देनज़र जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश चार जून को सुबह 10 बजे दुधवा क्षेत्र के थारू जनजाति वाले ग्राम सूड़ा पहुंचेंगे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र विक्रम सिंह, समाज कल्याण अधिकारी राजेश सहित लगभग सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
डीएम ने बताया कि दुधवा क्षेत्र के इस गांव का सभी अधिकारी बारीकी से निरीक्षण करेंगे साथ ही वहां पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। उसके बाद बकायदा योजना तैयार कर संबंधित कार्य कराए जाएंगे। इस मौके पर गांव के लोगों के साथ एक बैठक भी की जाएगी, जिसमे उनसे बातचीत कर उनके भी सुझाव और प्रस्ताव लिए जाएंगे।