कई गांवों में सांसद ने लोगों की सुनी समस्याएं
कहा, कांग्रेस की नीतियां लोगों तक पहुंचाएं
लखीमपुर खीरी। सड़क परिवहन राजमार्ग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने धौरहरा विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में भ्रमण के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनका शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
केंद्रीय मंत्री ने रविवार को ग्राम शेखूपुर और टिड़िया में ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है। जो देश में सभी जाति धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलती है तथा धर्मनिर्पेक्षता कायम रखते हुए सभी नागरिकों के उत्थान के लिये काम करती है। उन्होंने लोगों से कहा क्षेत्र के विकास को वे कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने ग्राम फुंसईकला, धुंधाकला, नारी बेहड़, मिर्जापुर, सरैंया कला, गणेशपुर, रमपुरवा, नकहिया, कलुवापुर, में भ्रमण करते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं।
केंद्रीय मंत्री के साथ भ्रमण में इकबाल अहमद खां, समर प्रताप सिंह, गणेश प्रताप सिंह, डा. देवराज सिंह, रामेंद्र शुक्ला, कमलेश मिश्रा, दीपू सिंह, हनीफ, ओम प्रकाश, अनुज सिंह, नरेंद्र कुमार लोधी, अनिल गुप्ता, विमल राज, आशुतोष पांडे सहित तमाम में लोग शामिल थे।
000
व्यापारियों की व्यथा सुनी
खमरिया। पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ गुरुवार को बंद के दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा दुकानदाराें से की गई अभद्रता और तोड़फोड़ के विरोध में आज केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने पीड़ित दुकानदारों की व्यथा सुनी और कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन दिलाया।