लखीमपुर खीरी। इनरव्हील क्लब व नव दिशा द्वारा संयुक्त रूप से कुं. खुशवक्तराय इंटर कालेज में चलाए जा रहे समर कैंप का शानदार समापन किया गया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि थी कृष्णा चंद्र शेखरन। इस मौके पर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
समर कैंप के दौरान छात्राओं को नृत्य, मेंहदी, कुकिंग, वेस्ट मैटीरियल से उपयोगी वस्तुएं बनाने आदि का प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह में छात्राओं ने समर कैप के दौरान सीखी कला का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने अपने नृत्य और गायन से समां बांध दिया।
समापन समारोह पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अर्चना गुप्ता, मधूलिका त्रिपाठी, कुमकुम गुप्ता, जुबली जैन, पूजा निगम, शालिनी गुप्ता, प्रीती कक्कड़ व तृप्ति निगम आदि सदस्यों ने मौजूद रहकर सहयोग प्रदान किया।