लखीमपुर खीरी। भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में बीटीसी प्रशिक्षुओं का पांच दिवसीय स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर गांधी विद्यालय में आयोजित किया गया। इसमें अध्यापक प्रशिक्षण के अलावा तमाम अन्य आवश्यक जानकारी दी गईं।
प्रशिक्षण केसमापन पर तंबू निर्माण और और दैवीय आपदा से निपटने की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर स्काउट कमिश्नर अनिल झा ने कैंप का निरीक्षण किया। यहां बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता रामऔतार और महजबी का विशेष सहयोग रहा।