लखीमपुर खीरी। संकटमोचन वीरबाबा मंदिर के वार्षिकोत्सव के मौके पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में शुक्रवार को सीताहरण और श्रीराम-सुग्रीव मित्रता का मंचन किया गया। शहर और आसपास के हजारों लोगों ने लीला का मंचन देखा।
मंदिर परिसर में आयोजित रामलीला में शुक्रवार को कलाकारों ने सीताहरण, शबरी से मिलन, श्रीराम-सुग्रीव मैत्री और बालि वध, की लीला का भावपूर्ण मंचन किया। इसके बाद रासलीला में भगवान श्रीकृष्ण की नटखट लीलाओं का मंचन किया गया।