नगर निकाय चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी
संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ चिह्नित
अफसरों को सौंपे गए चुनाव के दायित्व
लखीमपुर खीरी। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले की चार नगर पालिकाओं और 10 नगर पंचायतों की चुनावी व्यवस्था के लिए जिले को 15 जोन और 88 सेक्टर में बांटा गया है। पालिकाओं और पंचायतों के चुनाव कराने के लिए अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए अलग अलग निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी तैनात किए गए हैं।
नामांकन प्रक्रिया के लिए स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं। लखीमपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए डीएम कोर्ट में नामांकन दाखिल किए जाएंगे। जबकि सदस्य वार्ड संख्या एक से पांच तक एआईजी स्टांप के न्यायालय में, वार्ड संख्या 6 से 10 तक बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय में वार्ड संख्या 11 से 15 तक अपर उप जिलाधिकारी के न्यायालय में। वार्ड संख्या 16 से 21 तक एसडीएम सदर के न्यायालय में तथा वार्ड नं. 22 से 27 तक एडीएम के न्यायालय में नामांकन प्रक्रिया होगी।
नगर पंचायत खीरी के अध्यक्ष पद के लिए तहसीलदार लखीमपुर के न्यायालय में, वार्ड सदस्यों के लिए नायब तहसीलदार लखीमपुर के न्यायालय में नामांकन दाखिल होंगे। नगर पंचायत ओयल ढखवा अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय तहसीलदार न्यायिक के न्यायालय में तथा वार्ड सदस्यों के नामांकन नायब तहसीलदार भूड़ के न्यायालय में दाखिल होंगे।
नगर पालिका गोला के अध्यक्ष पद ओर वार्ड सदस्यों के पद के नामांकन गोला तहसील में होंगे। अध्यक्ष पद के नामांकन एसडीएम कोर्ट में जबकि सदस्य पद के लिए तहसीलदार और नायब तहसीलदार के न्यायालयों में नामांकन लिए जाएंगे। नगर पंचायत मैलानी के अध्यक्ष और सदस्य पद के नामांकन भी गोला तहसील मेें ही दाखिल होंगे। नगर पालिका मोहम्मदी व नगर पंचायत बरबर के अध्यक्ष व सदस्य पद के नामांकन मोहम्म्दी तहसील में दाखिल होंगे।
इसी तरह नगर पालिका पलिया के अध्यक्ष व सदस्य पद के नामांकन पलिया तहसील में, सिंगाही नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य के नामांकन निघासन तहसील में प्राप्त किए जाएंगे। जबकि नगर पंचायत धौरहरा के लिए नामांकन धौरहरा तहसील में दाखिल होंगे।
लखीमपुर, गोला, पलिया व मोहम्मदी नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पद के लिए संबंधित एसडीएम निर्वाचन अधिकारी बनाए गए हैं। खीरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, नगर पंचायत ओयल के लिए उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, मैलानी के लिए एसडीओ फारेस्ट संजय कुमार, नगर पंचायत धौरहरा के लिए एसडीएम धौरहरा विनोद गुप्ता, सिंगाही नगर पंचायत के लिए एसडीएम निघासन रक्षपाल सिंह निर्वाचन अधिकारी बनाए गए हैं। जबकि बरबर नगर पंचायत के निर्वाचन अधिकारी मोहम्मदी के के तहसीलदार अभिमन्यु वर्मा निर्वाचन अधिकारी होंगे। इनके अलावा सदस्य पद के लिए अलग से निर्वाचन अधिकारी बनाए गए हैं।
0000
यह है चुनाव कार्यक्रम
अधिसूचना जारी होने की तिथि 05 जून 2012
नामांकन दखिल करने की अंतिम तिथि 11 जून 2012
नामांकन पत्रों की जांच 12 जून 2012
नामांकन पत्रों की वापसी 14 जून 2012
चनाव चिह्न का आवंटन 15 जून 2012
मतदान 01 जुलाई 2012
मतगणना 07 जुलाई 2012
0000
इतने पदों पर होना है चुनाव
नगर पालिका अध्यक्ष चार
नगर पंचायत अध्यक्ष छह
नगर पालिका वार्ड सदस्य 102
नगर पंचायत वार्ड सदस्य 77
0000
मतदान केंद्र व मतदेय स्थलों की स्थिति
कुल मतदान केंद्र 96
मतदेय स्थल 435
संवेदनशील मतदान केंद्र 24
संवेदनशील मतदेय स्थल 64
अति संवेदनशील मतदान केंद्र 62
अति संवेदनशील मतदेय स्थल 325