अमीरनगर में घटना, छह सवारियां घायल
लखीमपुर खीरी। अमीरनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में सवारियों से भरी एक जीप को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और पुत्री के अलावा छह अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस के अनुसार मोहम्मदी थाना क्षेत्र के ग्राम सैदापुर निवासी राम किशुन (60) दो दिन पहले कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम मूलचंदपुरवा में ब्याही बेटी की तबीयत खराब सुन पत्नी हेमंती देवी और 17 वर्षीय पुत्री संगीता के साथ उसे देखने आए थे। वापस जाते समय रामकिशुन जीप में सवार हो गए। बताया जाता है कि अमीरनगर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित सरजू सहकारी बैंक के निकट एक ट्रैक्टर ने जीप को टक्कर मार दी। जिससे राम किशुन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी, पुत्री के अलावा एक वैवाहिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे छह अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है।