बारातियों को बंधक बनाने का आरोप
पलियाकलां। क्षेत्र के ग्राम धूसर टापर में एक शादी समारोह में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें दो बाराती बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। जख्मी के साथ के आए लोगों ने अन्य बारातियों को बंधक बनाए जाने का आरोप भी लगाया, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
जनपद शाहजहांपुर के गांव धन सिंहपुर निवासी चैनू के पुत्र विजय का विवाह क्षेत्र के ग्राम धूसर निवासी एक व्यक्ति की पुत्री सुनीता से होना था। शनिवार को बारात धूसर पहुंची और कार्यक्रमों के बाद खाना शुरू हुआ तो बारातियों का आरोप है कि कई लोगों ने उन्हें लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया। इसमें बाराती पक्ष के संजीव पुत्र डोरीलाल और राजेश सिंह बुरी तरह जख्मी हुए। उन्हें उनके कुछ साथी लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां दोनों जख्मी की हालत गंभीर थी। जख्मी को लेकर आए लोगों का आरोप था कि किसी तरह वह लोग जान बचाकर भागे हैं और अन्य बाराती बंधक बना लिए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर रवाना हो गई थी। इधर कुछ लोगों का कहना है कि झगड़ा डांस को लेकर हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि असल मामला क्या है।