निकासी मुंशी ने रोकने की कोशिश की, पीछा भी किया
ट्रैक्टर चढ़ाने की धमकी दी तो वनकर्मी पीछे हट गए
दो लकड़ी ठेकेदारों को खिलाफ मामला दर्ज कराया
सिकंद्राबाद। थाना नीमगांव क्षेत्र में लकड़ी ठेकेदार वन कर्मियों पर भारी पड़ गए। शीशम और सेमल से भरी एक ट्रॉली को बरतेर वन बैरियर पर निकासी मुंशी ने रोकने का प्रयास किया तो यह लोग भाग निकले। काफी दूर पीछा करने के बाद वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को घेर भी लिया, लेकिन ट्रैक्टर चढ़ाने की धमकी देने पर वन कर्मी पीछे हट गए। मुंशी निकासी ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शुक्रवार को देर रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सेमल और शीशम की लकड़ी लदी जा रही थी। बरतेर स्थित वन विभाग के बैरियर पर निकासी मुंशी राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकनी चाही तो उस पर सवार ठेकेदार और उसके मजदूरों ने ट्रॉली नहीं रोकी। इसकी सूचना निकासी मुंशी ने उचाधिकारियों को दी। जिस पर वनरक्षक रवीकांत वर्मा कुछ अन्य वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और निकासी मुंशी को लेकर पीछा करना शुरू कर दिया। वन कर्मियों ने ट्रॉली खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी उमरिया में रोक भी ली। इस बीच आरोपियों ने मुंशी से हाथापाई की और उनका मोबाइल छीन लिया। बाद में ठेकेदारों और ट्रॉली पर सवार मजदूरों ने वन टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की धमकी दी, यह सुनते ही वन टीम के जवान पीछे हट गए। बाद में देर रात ओयल पुलिस चौकी पहुंच पर निकासी मुंशी ने रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने इस मामले में लकड़ी ठेकेदार सीतापुर निवासी पहुना और वासिफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।