मोहल्ले वाले पहुंचे तो भाग गए हमलावर
लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी एक व्यक्ति के घर पर कुछ लोगों ने धावा बोल कर घर में मौजूद दो भाइयों को हाकी, चैन और कांते से प्रहार कर घायल कर दिया। पुलिस ने मात्र एनसीआर दर्ज की है।
मोहल्ला निवासी राजू (35) ने बताया कि वह आज दुपहर अपने घर पर था। आरोप है कि इसी बीच वहां दिनेश, संतोष, आनंद अपने तीन चार अन्य साथियों के साथ हाथ में हाकी, चैन और कांता लिए उसके घर में घुस आए तथा मारपीट करने लगे। कारण पूछने पर उन्होंने कुछ भी नहीं बताया। इस बीच राजू को बचाने उसका भाई रामसरन (30) पहुंचा तो उन लोगों ने उस पर भी धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने घर में मौजूद रामसरन की पत्नी से भी अभद्रता की। यह देख मोहल्ले के अनेक लोग वहां पहुंच गए, जिन्हें देख आरोपी धमकाते हुए फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में एनसीआर दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया है।