एक घंटे जाम रहा हाइवे
लखीमपुर खीरी। शहर से सटे नेशनल हाइवे पर एलआरपी चौराहे के निकट गिट्टी से भरे खड़े एक दस टायरा ट्रक का टायर फट जाने से उसमें आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पीलीभीत-बस्ती हाइवे पर करीब आधा घंटा तक दोनों ओर जाम लग गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने पहुंच किसी तरह आग पर काबू पाया।
दस टायरा ट्रक (यूपी 21 एन/6594) टनकपुर से गिट्टी, बजरी लेकर लखीमपुर जिले में कस्बा ओयल आ रहा था। यहां एलआरपी रोड पर एलपीएस स्कूल के निकट ट्रक चालक शानू ने लोड ट्रक सड़क किनारे लगा दिया और ढाबे पर खाना खाने लगा। इसी बीच ट्रक की टंकी के पास वाला टायर फट गया। तेज धमाके के साथ फटे इस टायर से ट्रक की टंकी भी फट गई और उसमें आग लग गई। तेज धूप व डीजल के कारण चंद सेकेंड में ही ट्रक में लगी आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया और पूरा ट्रक धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी पास जाने का साहस नहीं जुटा पाया, साथ ही इसके चलते हाइवे पर करीब आधा घंटा जाम भी लग गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर जब तक किसी तरह काबू पाया तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था। ट्रक पीलीभीत जिले के थाना न्यूरिया अंतर्गत आने वाले मझोला कसबा निवासी काले का बताया जा रहा है।