विभिन्न जिलों से चुराई आठ बाइक भी की बरामद
एसपी ने ठोकी टीम की पीठ, पांच हजार पुरस्कार की घोषणा
लखीमपुर/मोहम्मदी। अंतर जनपदीय वाहन चोर गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की आठ बाइक बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में पांच शाहजहांपुर तथा एक पीलीभीत जनपद का निवासी हैं। लखीमपुर, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई व पीलीभीत में वे वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने पुलिस टीम को पांच हजार का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
एसपी ने बताया कि जिले में वाहन चोरों के सक्रिय होने के साथ उनके मोहम्मदी क्षेत्र में होने की सूचना चार-पांच दिन पहले मिली थी। इस पर उन्होंने मोहम्मदी पुलिस को सतर्क कर दिया था साथ ही इन्हें पकड़ने के लिए एक टीम भी लगाई थी। इस बीच मोहम्मदी पुलिस को एक वाहन चोर के आने की सूचना मिली। इस पर मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी निरीक्षण धीरेंद्र कुमार, एसएसआई राम सिंह पंवार तथा थानाध्यक्ष पसगवां आरए यादव ने टीम बनाकर उनकी घेराबंदी की। जिसमें वाहन चोर गिरोह का सरगना सोनू सिंह निवासी बरार मोहब्बतपुर थाना तिलहर, जिला शाहजहांपुर चोरी की मोबाइक से आता पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया। बाद में उसी की निशानदेही पर छापा मार कर पुलिस ने पांच अन्य वाहन चोरों तथा सात अन्य चोरी की गई बाइक बरमाद की। हिरासत में लिए गए युवकों ने अपना नाम राजवीर सिंह ग्राम रतोली थाना तिलहर शाहजहांपुर, सोनू सिंह निवासी बरार मोहब्बतपुर थाना तिलहर, शाहजहांपुर। रमेश कुमार निवासी हमजापुर, थाना निगोही, शाहजहांपुर। रामू सिंह निवासी खेरिया थाना निगोही शाहजहांपुर, ओमवीर सिंह निवासी हरधनिया, थाना खुदागंज शाहजहांपुर तथा सत्यपाल निवासी नौगवां थाना दियूरियाकलां, पीलीभीत बताया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से बरामद सभी आठ बाइक सीज कर दी हैं। बरामद बाइक में लखीमपुर, गौतम बुद्ध नगर, मुरादाबाद की एक-एक तथा बरेली व सीतापुर की दो-दो बाइकें शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने मोहम्मदी पहुंच पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। एसपी ने बताया कि गिरोह के तीन सदस्य अभी फरार हैं। जिनकी तलाश जारी है।