मैलानी। अब तो यहां सिर्फ सात घंटे ही बिजली मिलने से नगरवासी गर्मी से परेशान हो सपा सरकार को जी भर कोसने लगे हैं।
बतादें कि पिछली गर्मी के सीजन में बसपा शासन में यहां 24-24 घंटे बत्ती मिल रही थी। सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सपा सरकार बनने पर 20-22 घंटे बिजली देने का वादा किया किया लेकिन सरकार बनने के बाद अब उनका वादा धरा ही रह गया।
आलम यह है कि अब तो सिर्फ सात आठ घंटे बिजली से संतोष करना पड़ रहा है। बिजली न मिलने से गर्मी से बेहाल नागरिक सपा सरकार को कोसने लगे हैं। यही हाल रहा तो निकाय चुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी को यहां इसका खामियाजा जरूर भुगतना पड़ सकता है।