प्रत्याशी को मजबूती से चुनाव लड़ाने का निर्णय
लखीमपुर खीरी। जिला कांग्रेस कमेटी की यहां हुई बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव की रणनीति तय की गई। जिलाध्यक्ष प्रेम शंकर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लखीमपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी तृप्ति अवस्थी को मजबूती से चुनाव लड़ाने पर विचार किया गया।
जिलाध्यक्ष प्रेम शंकर अग्रवाल ने कहा कि पार्टी उम्मीदवार तृप्ति अवस्थी की साफ-सुथरी छवि और संघर्ष करने की क्षमता ही पार्टी की मजबूती है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पूरी ताकत से चुनाव लड़ाने का आह्वान किया।
पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रवि प्रताप सिंह, राम कुमार मिश्रा, राघवेंद्र बहादुर सिंह, अरुण वाजपेयी, पंकज शुक्ला, शहर अध्यक्ष महिपाल यादव, राजेंद्र गुप्ता, कुसुमलता बरनवाल, कोमल सिंह और जैबुन्निशां ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर निकाय चुनाव पूरी ताकत से लड़ें। इस बार सफलता निश्चित है।
बैठक में राजीव, शिवसहाय सिंह, शाकिर अली, अंशुमान तिवारी, संजय चौधरी, इरफान किदवई, डॉ. जगदंबा प्रसाद मिश्र, दिलीप पासवान, संजय गोस्वामी, रवि गोस्वामी, मनीषा पासवान, श्वेता अवस्थी, मंजू पांडे, रीना सहगल, विकास श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।