अमीरनगर। सुल्तानुल साजेदीन हजरत ख्वाजा सूफी सिकन्दर शाह रहमतुल्ला अलैह का 33 वां उर्स मुबारक 8 जून से शुरू होगा।
इस समय उर्स की तैयारियां जोरों पर हैं। दरगाह शरीफ की रंगाई-पुताई की जा रही है। दरगाह के सूफी सज्जादा नशीन रियाज अहमद मियां ने बताया कि उर्स 8 से 11 जून तक चलेगा। यह उर्स चांद की रजब की 17, 18, 19, 20 तारीख को हर वर्ष होता है।