{"_id":"1-43045","slug":"Lakhimpur-43045-121","type":"story","status":"publish","title_hn":"136 लोगों का नेत्र परीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
136 लोगों का नेत्र परीक्षण
Lakhimpur
Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
ममरी। ब्लाक मोहम्मदी क्षेत्र के सुंदरपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सीतापुर आंख अस्पताल के सौजन्य से हुए एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर में 136 रोगियों का परीक्षण किया गया। जिसमें 36 रोगी मोतियाबिंद के पाए गए।
सीतापुर आंख अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कर्नल, मधु भदौरिया, प्रशासक कर्नल रणवीर सिंह भदौरिया की मौजूदगी में और प्रधान उर्मिला वर्मा और प्रधान के पति रामकुमार वर्मा की देखरेख में दिन भर चले नेत्र परीक्षण शिविर में 136 रोगियाें का परीक्षण नेत्र परीक्षकों ने लेंस विधि से किया। जिसमें 36 रोगी मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। जिसमें से 16 रोगियों का मोतियाबिंद का आपरेशन पहली शिफ्ट में सीतापुर अस्पताल ले जाकर किया गया जबकि शेष रोगियों को अगली शिफ्ट में आपरेशन कराने की सलाह दी गई। शिविर में नेत्र परीक्षण कराने वाले अन्य रोगियों को विटामिन ए की गोलियां, ड्राप्स आदि मुफ्त वितरित की गईं।
शिविर में बैंक के फील्ड आफीसर जसकरनलाल, विकास वर्मा, पंचायतमित्र सुनील वर्मा, माधौराम, रामसनेही, रामदास, रामऔतार, डॉ. रामपाल वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे। शिविर की देखरेख प्रधान के पति रामकुमार वर्मा ने की।
ममरी। ब्लाक मोहम्मदी क्षेत्र के सुंदरपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सीतापुर आंख अस्पताल के सौजन्य से हुए एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर में 136 रोगियों का परीक्षण किया गया। जिसमें 36 रोगी मोतियाबिंद के पाए गए।
सीतापुर आंख अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कर्नल, मधु भदौरिया, प्रशासक कर्नल रणवीर सिंह भदौरिया की मौजूदगी में और प्रधान उर्मिला वर्मा और प्रधान के पति रामकुमार वर्मा की देखरेख में दिन भर चले नेत्र परीक्षण शिविर में 136 रोगियाें का परीक्षण नेत्र परीक्षकों ने लेंस विधि से किया। जिसमें 36 रोगी मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। जिसमें से 16 रोगियों का मोतियाबिंद का आपरेशन पहली शिफ्ट में सीतापुर अस्पताल ले जाकर किया गया जबकि शेष रोगियों को अगली शिफ्ट में आपरेशन कराने की सलाह दी गई। शिविर में नेत्र परीक्षण कराने वाले अन्य रोगियों को विटामिन ए की गोलियां, ड्राप्स आदि मुफ्त वितरित की गईं।
शिविर में बैंक के फील्ड आफीसर जसकरनलाल, विकास वर्मा, पंचायतमित्र सुनील वर्मा, माधौराम, रामसनेही, रामदास, रामऔतार, डॉ. रामपाल वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे। शिविर की देखरेख प्रधान के पति रामकुमार वर्मा ने की।