अमीरनगर/ककरहा। कस्बे से नौ किमी दूर आश्रम श्री नत्थू दास बाबा ककरहा में तृतीय महामानस यज्ञ समारोह शुरू हो गया। यज्ञ की पूर्णाहुति और कन्या भोज का आयोजन चार जून को होगा।
जिसमें वृंदावन की पार्टी प्रतिदिन रासलीलाओं का आयोजन करेगी। बाहर से आने वाले संत महात्माओं में स्वामी महेश गिरि महाराज, मनमोहन दास ब्रह्मचारी अयोध्या, गंगागिरि महाराज फलाहारी सीतापुर, रामदयाल महाराज हरदोई, रामगिरि महाराज लखीमपुर से पधारे हैं। यज्ञाचार्य पंडित परमेश्वर दयाल शुक्ल, प्रबंधक नरेंद्र शास्त्री ने बताया कि श्री गणेश पूजन के बाद हवन-पूजन का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ का समापन चार जून को पूर्णाहुति और विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा।