लखीमपुर खीरी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई।
कोतवाली सदर के मोहल्ला गोकुलपुरी में सड़क के किनारे ट्रक खड़े रहते हैं। यहां मोहल्ले के मोहन कश्यप का 14 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न शुक्रवार को सुबह लगभग छह बजे सोकर उठने के बाद गया था। सड़क किनारे खड़े ट्रकों के बीच से निकल रहा था, तभी एक ट्रक उसके ऊपर चढ़ गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसके अलावा कोतवाली सदर क्षेत्र में ही इंडस्ट्रियल ऐरिया छाउछ निवासी तुफैल अहमद का 19 वर्षीय पुत्र रिंकू गुरुवार को जिला शाहजहांपुर के दुधियाखुर्द में गहलोइया बाबा की मजार पर गया था। लौटते समय थाना फरधान क्षेत्र में ग्राम सकतापुर के पास उसकी वैन पलट गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
00000
कार की चपेट में आकर बालक घायल
फरधान। थाना क्षेत्र फरधान केगांव कैमहरा में सड़क पार करते समय एक बच्चा कार से कुचल कर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्र के ग्राम कैमहरा निवासी सुरेंद्र गौतम का 12 वर्षीय पुत्र शिवम गौतम शुक्रवार को दोपहर घर से स्नान करने के लिए सड़क के उसपार जा रहा था। तभी लखीमपुर की ओर से तेेज गति से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। शिवम को एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।
लखीमपुर खीरी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई।
कोतवाली सदर के मोहल्ला गोकुलपुरी में सड़क के किनारे ट्रक खड़े रहते हैं। यहां मोहल्ले के मोहन कश्यप का 14 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न शुक्रवार को सुबह लगभग छह बजे सोकर उठने के बाद गया था। सड़क किनारे खड़े ट्रकों के बीच से निकल रहा था, तभी एक ट्रक उसके ऊपर चढ़ गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसके अलावा कोतवाली सदर क्षेत्र में ही इंडस्ट्रियल ऐरिया छाउछ निवासी तुफैल अहमद का 19 वर्षीय पुत्र रिंकू गुरुवार को जिला शाहजहांपुर के दुधियाखुर्द में गहलोइया बाबा की मजार पर गया था। लौटते समय थाना फरधान क्षेत्र में ग्राम सकतापुर के पास उसकी वैन पलट गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
00000
कार की चपेट में आकर बालक घायल
फरधान। थाना क्षेत्र फरधान केगांव कैमहरा में सड़क पार करते समय एक बच्चा कार से कुचल कर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्र के ग्राम कैमहरा निवासी सुरेंद्र गौतम का 12 वर्षीय पुत्र शिवम गौतम शुक्रवार को दोपहर घर से स्नान करने के लिए सड़क के उसपार जा रहा था। तभी लखीमपुर की ओर से तेेज गति से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। शिवम को एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।