कस्ता। गन्ने के खेत में सिंचाई कर रही एक महिला की पंपिंग सेट के पटे में फंस जाने से मौत हो गई।
थाना क्षेत्र मितौली के ग्राम गाजीपुर निवासी चेतराम की 45 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी शुक्रवार को अपने पति के साथ खेत में गन्ने की सिंचाई कर रही थी। बताया जाता है कि इस दौरान वह जब इंजिन के निकट पहुंची तो उसकी साड़ पटे में फंस गई। जिससे सावित्री भी इंजिन के चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। देर सायं हुई इस खटना की परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है