डीएम के औचक निरीक्षण में खुली गेंहू खरीद की पोल
नदारद क्रय केंद्र प्रभारियों का स्पष्टीकरण तलब
लखीमपुर/महेवागंज। डीएम अभिषेक प्रकाश ने आज भरी दुपहर में शहर से सटे कस्बा महेवागंज पहुंच वहां गेहूं खरीद का सच देखा। खास बात यह रही कि डीएम ने वहां पीसीएफ व विपणन शाखा के जिन दो गेंहूं क्रय केंद्राें का निरीक्षण किया वहां न तो तौल होती मिली और न ही क्रय केंद्र प्रभारी ही मौके पर मौजूद मिले। डीएम ने दोनों नदारद क्रय केंद्र प्रभारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है।
सुबह अपने कार्यालय में कुछ पीड़ितों की समस्या जानने के लिए डीएम गेहूं खरीद का सच जानने के लिए औचक निरीक्षण पर निकल पड़े। सबसे पहले श्री प्रकाश बालूडीह रोड स्थित विपणन शाखा के गेहूं क्रय केंद्र पहुंचे। वहां तौल ठप मिली। क्रय केंद्र प्रभारी ऋषिराज श्रीवास्तव भी मौजूद नहीं थे। जिसपर डीएम ने नाराजगी जताई। वहां मौजूद विपणन सहायक कर्मी राजपथ से तौल न होने का कारण पूछा। स्टाक व तौल संबंधी रजिस्टर भी चेक किए। इस दौरान केंद्र पर गेहूं तौल कराने आए किसान रामपुर गोकुल निवासी निशांत सिंह, सिगंारपुर निवासी राकेश कुमार आदि से भी जानकारी ली। डीएम ने क्रय केंद्र कर्मियों से किसानाें का गेहूं तौलने के निर्देश दिए।
इसके बाद डीएम दुबग्गा रोड स्थित हाथीपुर गणेशगंज किसान सेवा सहकारी समिति के पीसीएफ केंद्र क्रय केंद पर जा पहुंचे। डीएम को देख वहां मौजूद कर्मियों के पसीने छूटने लगे। यहां भी केंद्र प्रभारी नदारद मिले। उनकी गैर मौजूदगी में सहकारी समिति बाबू रविंद्र नाथ सिंह जो कि बन्नी क्रय केंद्र के सेंटर इंचार्ज भी है, डीएम को मौजूद मिले। तौल बंद होने पर डीएम ने उनकी कड़ी फटकार लगाते हुए किसानों का गेहूं तौैल कराने के निर्देश दिए। डीएम ने यहां इलेक्ट्रानिक कांटे के बारे में पूछा तो वह केंद प्रभारी के घर के बरामदे में रखा मिला। डीएम ने वहां मौैजूद सभी कर्मचारियों की कड़ी फटकार लगाते हुए बिचौलियों के क्रय केंद्र पर नजर न आने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों का गेहूं हर हाल में खरीदा जाए।