तमंचे की बट से की बुरी तरह पिटाई
मझगई (लखीमपुर खीरी)। बाइक सवार लुटेरों ने एक साइकिल सवार से 50 हजार रुपये लूट लिए। इससे पहले लुटेरों ने राहगीर की तमंचे की बट से जमकर पिटाई भी की। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं हैं।
थाना क्षेत्र निघासन के गांव इमलिया मुर्गहा निवासी ओमप्रकाश यादव शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे कस्बा के जिला सहकारी बैंक में अपने खाते से 50 हजार रुपये निकालकर साइकिल से घर जा रहा था। इसी दौरान चौकी क्षेत्र के बल्लीपुर मार्ग पर दो बाइक सवार बदमाश आए और उसे रोककर रुपयों की मांग की। जब उसने रुपये देने से इंकार कर दिया तो बाइक पर बैठे दोनो बदमाश उतर आए और तमंचे की बट से ओमप्रकाश को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया, उससे बैंक से निकाली गई 50 हजार की रकम छीनकर फरार हो गए। ओमप्रकाश के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। एसओ आरबी सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही सीओ और एसओ निघासन ने भी मौका मुआयना किया।
0000
बेटी की शादी 14 को
बाइक सवार लुटेरों का निशाना बने राहगीर की बेटी गीता का विवाह 14 जून को होना है। वह यह रकम विवाह के कार्यों के लिए लेकर जा रहा था।
0000
वर्जन----
मैने मौका मुआयना कर मुकदमा दर्ज करवा दिया है। लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
-आरबी सिंह, एसओ पलिया
2
सिलसिलेवार आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं
मझगई। चौकी क्षेत्र के गांव चौरी निवासी गौरीशंकर से भी बैंक से निकाली गई 22 हजार रुपये की रकम 22 मई को बाइक सवार लुटेरों ने लूट ली थी। इस मामले में मझगई पुलिस ने अब तक कुछ भी नहीं किया। इससे पहले 18 अप्रैल को इसी चौकी क्षेत्र के गांव चौखड़ा में असलाहधारी डकैतों ने लूट में नाकाम रहने पर हरि सिंह की हत्या कर दी थी। इसमें भी अब तक मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। चौकी क्षेत्र के गांव बेला में यहां के राजा हेेेमेंद्र शाह के घर पर चह से अधिक असलाहधारी डकैतों ने धावा बोलकर चांदी की बेशकीमती मूर्तियां और नगदी लूट ली थीं। मझगई पुलिस ने इस मामले को चोरी में दर्ज करवाकर तकरीबन निपटा दिया। सिलसिलेवार वारदातों से क्षेत्र के लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।