गोदाम प्रभारी पर जल्दी दर्ज होगी रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। ब्लाक नकहा के पनगी खुर्द स्थित राज्य आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम के स्टाक में 200 क्विंटल चावल नही बल्कि करीब आठ सौ क्विंटल गल्ला कम था। जब पूरे स्टाक की गहराई से छानबीन की गई तो यह खुलासा हुआ। इस मामले में डीएम अभिषेक प्रकाश ने गोदाम प्रभारी मन्नी लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
एक सूचना पर एसडीएम सदर राजेंद्र प्रसाद यादव और जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने 30 मई को राज्य आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम पर अचानक छापा मार कर स्टाक का सत्यापन किया। प्रथम दृष्टया जांच में सिर्फ 200 क्विंटल चावल कम पाया गया, लेकिन जब गहराई से स्टाक की छानबीन की गई तो 348 क्विंटल चावल, 435 क्विंटल गेहूं और नौ क्विंटल चीनी कम पाई गई।
जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया कि यह गल्ला शीतलापुर के कोटेदार रामचंद्र, उमरिया के चंद्र्रिका, बंजरिया के हरिनाम और कटकुसमा की ऊषा देवी को उठान किया जाना था लेकिन गोदाम पर पर्याप्त स्टाक न होने के कारण उन्हें गल्ला नहीं दिया जा सका। गोदाम से गल्ला गायब कर कहां रखा गया या किसे बेचा गया इसकी छानबीन की जा रही है।
डीएसओ ने बताया कि डीएम ने इस मामले में गोदाम प्रभारी मन्नी लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। गोदाम प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। जल्दी ही एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई होगी।