निदेशक के निर्देश के बाद डीआईओएस ने बनाई जांच टीमें
लखीमपुर खीरी। जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों में ली जाने वाली फीस के संबंध में शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजा है। निदेशक ने कम से कम बीस विद्यालयों की जांच कराकर एक माह के अंदर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं कि विद्यालयों में अधिक फीस तो नहीं वसूली जा रही है। निदेशक केनिर्देश मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच केलिए टीमें बना दी हैं।
फीस संबंधी जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक दीपचंद ने जिले के 32 विद्यालयों के लिए आठ लोगों को जंाच की जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अचलकुुमार मिश्र को राजकीय इंटर कॉलेज शारदानगर, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज लखीमपुर, भगवानदीन आर्यकन्या इंटर कॉलेज लखीमपुर की जांच सौंपी है। इसके अलावा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, लखीमपुर की शिक्षिका रंजना अवस्थी को जीआईसी धौरहरा, जिला पंचायत इंटर कॉलेज जटपुरवा, कांतीदेवी इंटर कॉलेज और सेंट डानबास्को इंटर कॉलेज लखीमपुर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खीरी टाउन की प्रधानाचार्य बिटोली देवी को जीआईसी लखीमपुर, पीआईसी गोला और सेंट जान स्कूल गोला, राजकीय इंटर कॉलेज निघासन की प्रधानाचार्य आशारानी सिंह को राजकीय इंटर कॉलेज खीरी टाउन, बल्देव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया, रामलीला बालिका इंटर कॉलेज पलिया, इंडियन एकेडमी पलिया, जीजीआईसी मोहम्मदी की प्रधानाचार्य बीना को राजकीय इंटर कॉलेज निघासन, जिला पंचायत इंटर कॉलेज निघासन, द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कॉलेज निघासन और एडमांटन पब्लिक स्कूल पलिया की जांच सौंपी गई है। इसके अलावा जीआईसी धौरहरा की प्रधानाचार्य संध्यासिंह को राजकीय इंटर कॉलेज मोहम्मदी, पीडी भारती इंटर कॉलेज मोहम्मदी, कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज और दून पब्लिक स्कूल मोहम्मदी, राजकीय इंटर कॉलेज धौराहरा के प्रधानाचार्य विनोद कुमार को राजकीय इंटर कॉलेज धौराहरा, जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवलपुरवा, चंद्रप्रभा सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज खमरिया, पाल इंटरनेशनल स्कू ल लखीमपुर तथा राजकीय इंटर कॉलेज शारदानगर के प्रधानाचार्य उमापति मिश्र को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लखीमपुर, गोवर्धन लाल इंटर कॉलेज बनिका पुरवा, युवराजदत्त इंटर कॉलेज ओयल और ग्रीनफील्ड सीनियर सेकें ड्री स्कूल लखीमपुर की जांच सौंपी है।