लखीमपुर खीरी। जेठ माह के बड़ मंगल के अवसर पर शहर के हनुमान जी के मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। मंदिरों में हवन यज्ञ व भजन कीर्तन तथा रामचरित मानसपाठ के आयोजन किए गए। श्रद्घालुओं ने शर्बत वितरण व भंडारे आदि केआयोजन किए।
शहर में पुलिस लाइन मंदिर में विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मियों ने आने जाने वाले लोगों को शर्बत पिलाया तथा हलुआ पूड़ खिलाई। इसके अलावा शहर की मां संकटा देवी आरती समिति के सौजन्य से लोगों को मैंगो सेक वितरित किया गया। शहर में विकास भवन के पास हनुमान मंदिर पर भंडारे व शर्बत वितरण तथा रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। बड़ चौराहे पर स्थित हुनमानजी के मंदिर को फूलों से सजाया गया तथा शाम को महिलाओं ने भजनों केकार्यक्रम किए। फारेस्ट कालोनी के पास लोगों ने शर्बत वितरण कार्यक्रम किया। जिला पंचायत मार्केट में पन्ना लाल अग्रवाल ने व केवल सिंह यादव ने भंडारा व शर्बत वितरण किया। बसअड्डे रोड पर सोनी इलेक्ट्रानिक्स के सौजन्य से शर्बत वितरण किया गया। घोसियाना रोड पर व्यवसाई दिनेश अग्रवाल ने भंडारे का आयोजन किया। एनसीसी कार्यालय की ओर से शर्बत वितरण कार्यक्रम किया गया । इसमें बटालियन के अधिकारी,कर्नल जेबी सिंह,प्रशासनिक आधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सत्येंद्र सिंह, आनरेरी लेफ्टिनेंट बहादुर चंद एवं सूबेदार ताजबहादुर सहित तमाम लोग शामिल थे।