{"_id":"1-42768","slug":"Lakhimpur-42768-121","type":"story","status":"publish","title_hn":"खुली बैठक में हंगामा-मारपीट, अभिलेख फाड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खुली बैठक में हंगामा-मारपीट, अभिलेख फाड़े
Lakhimpur
Updated Wed, 30 May 2012 12:00 PM IST
धौरहरा। ग्राम पंचायत जटपुरवा में कोटे की दुकान चयन को लेकर हुई खुली बैठक में कुछ लोगों ने हंगामा कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए गए, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। एसडीएम धौरहरा विनोद गुप्ता ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।
जटपुरवा में कोटे की दुकान के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी अरुण कुमार सिंह की देखरेख में खुली बैठक शुरू हुई, जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रधान व दो सिपाही समेत ग्रामीण मौजूद थे। दुकान के लिए रामभजन, आदित्य कुमार, कपिल कुमार व रामू चौधरी ने उम्मीदवारी जताई थी। बाद में मुख्य मुकाबला रामू चौधरी और रामभजन में हुआ। रामू चौधरी को 114 और रामभजन को 93 लोगों ने समर्थन दिया, जबकि 150 लोगों ने किसी का समर्थन नहीं किया। गिनती चल ही रही थी कि कपिल, पंकज कुमार व कौशल ने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सरकारी अभिलेख व एजेंडा आदि फाड़ दिए। मौजूद सिपाही यह सब देखते रहे। मामले की सूचना एसडीएम को दी गई, तो एसडीएम ने धौरहरा कोतवाल को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने समय तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
धौरहरा। ग्राम पंचायत जटपुरवा में कोटे की दुकान चयन को लेकर हुई खुली बैठक में कुछ लोगों ने हंगामा कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए गए, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। एसडीएम धौरहरा विनोद गुप्ता ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।
जटपुरवा में कोटे की दुकान के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी अरुण कुमार सिंह की देखरेख में खुली बैठक शुरू हुई, जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रधान व दो सिपाही समेत ग्रामीण मौजूद थे। दुकान के लिए रामभजन, आदित्य कुमार, कपिल कुमार व रामू चौधरी ने उम्मीदवारी जताई थी। बाद में मुख्य मुकाबला रामू चौधरी और रामभजन में हुआ। रामू चौधरी को 114 और रामभजन को 93 लोगों ने समर्थन दिया, जबकि 150 लोगों ने किसी का समर्थन नहीं किया। गिनती चल ही रही थी कि कपिल, पंकज कुमार व कौशल ने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सरकारी अभिलेख व एजेंडा आदि फाड़ दिए। मौजूद सिपाही यह सब देखते रहे। मामले की सूचना एसडीएम को दी गई, तो एसडीएम ने धौरहरा कोतवाल को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने समय तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।