गोला गोकर्णनाथ। लगातार हो रही दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों की संदेहजनक मौत पर पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए पर्यावरण मंत्री से कार्रवाई की मांग की है।
समिति के नगराध्यक्ष जमाल अहमद राईन के प्रतिष्ठान पर अशोक कुमार मुन्ना की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाघों की हत्याओं पर रोष व्यक्त किया गया जिसमें श्री राईन और सहित के कानूनी सलाहकार राजेंद्र अग्निहोत्री ने बाघों की हत्या/वन कटान पर विभागीय लापरवाही बताया और कहा कि इन पर अंकुश न लगा तो समिति आंदोलन करेगी।
बैठक में वन कर्मियों की संलिप्तता से हो रही बाघों की हत्या पर रोष व्यक्त किया गया और इस पर एक दिवसीय अनसन जिला मुख्यालय पर करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर सकील खां, मुर्तिजा, सगीर अहमद, जहीर हसन, मुन्ना, रामकिशोर मिश्र, अतुल पुरवार, सुमित बाजपेयी, श्यामकिशोर अवस्थी, विमलेश कुमार मिश्रा, हसन रजा बरकाती, आफाक अहमद अंसारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अशोक निगम