लखीमपुर खीरी। राजापुर मंडी में एनसीसीएफ के गेहूं क्रय केंद्र पर घटतोली पकड़े जाने के बाद पल्लेदार भाग खड़े हुए। इससे आक्रोशित किसानों ने हंगामा कर कार्रवाई की मांग की। मंडी सचिव आरके वर्मा, तहसीलदार गिरीश चंद्र्र झा मौके पर पहुंचे। मामले में सहायक केंद्र प्रभारी को सस्पेंड करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
फूलबेहड़ के गिरधरपुर गांव निवासी किसान ओमप्रकाश मिश्रा, बिजुआ क्षेत्र के गांव दाउदपुर निवासी किसान सर्वेश वर्मा, फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव तेंदुआ निवासी किसान मलूक सिंह आदि किसान अपना गेहूं बेचने के लिए राजापुर मंडी स्थित राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) क्रय केंद्र पर पहुंचे थे। ओमप्रकाश मिश्रा का गेहूं तोला गया, तो करीब साढ़े तीन क्विंटल कम हो गया। बताते हैं कि मंडी आने से पहले उसने धर्मकांटा पर तोल कराई थी। गेहूं की मात्रा कम होने पर किसान ने सहायक केंद्र प्रभारी धीरेंद्र श्रीवास्तव से शिकायत भी की, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। लिहाजा किसान ने मंडी चेकपोस्ट पर तैनात मंडी कर्मियों से घटतोली की शिकायत की। इसके बाद जांच को लेखपाल कौशल किशोर व अखिलेश गुप्ता क्रय केंद्र पर पहुंचे और तोलकर रखी गई लाट से 50 किग्रा वाली पांच बोरियों की दोबारा तोल कराई। पहली बोरी में तीन किग्रा, दूसरी में 12.500 किग्रा, तीसरी में 9.500 किग्रा, चौथी में 8.500 और पांचवी बोरी में 6.500 किग्रा गेहूं ज्यादा मिला। यह देखकर किसानों के होश उड़ गए। किसानों ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पल्लेदार मौके से फरार हो गए। तोल ठप हो गई। सूचना पाकर मंडी सचिव आरके वर्मा व एडीओ कोआपरेटिव दिलीप कुमार क्रय केंद्र पहुंचे और केंद्र प्रभारी से जवाब-तलब किया। इसी बीच तहसीलदार गिरीश चंद्र झा मौके पर पहुंचे और अभिलेखों को कब्जे में लेते हुए सहायक केंद्र प्रभारी को गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले आए। काफी देर तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद डीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने सहायक केंद्र प्रभारी धीरेंद्र श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया। पूरे मामले की जांच बैठाई है।