भट्ठा स्वामी ने इसे वन कर्मियों की ज्यादती बताया
ममरी। वनरेंज मोहम्मदी महेशपुर के वन कर्मियों ने जहां एक ईंट भट्ठे से लगभग 40 क्विंटल कुकाट की जलौनी लकड़ी बरामद कर मुनीम के विरुद्ध केस काटने का दावा किया है। वहीं भट्टा स्वामी ने इसे वन विभाग की ज्यादती बताया है।
वन क्षेत्राधिकारी रुस्तम परवेज ने बताया कि उनके स्टाफ कर्मियाें ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम देवीपुर स्थित जनता ब्रिज फील्ड ईंट भट्ठे से जंगल से लायी गई कंजी जामुन आदि कुकाठ में आने वाले वृक्षों की लगभग 40 क्विंटल लकड़ी के चैले बरामद करने में कामयाबी हासिल कर भट्ठे के मुनीम पूरनपुर निवासी राशिद खां के विरुद्ध केस काटा है। बताया कि यह लकड़ी भट्ठे में जलाने के लिए एकत्र की गई थी।
जबकि भट्ठा स्वामी आशिफ खां का कहना है कि यह जलौनी लकड़ी उनके मुनीम ने ठेकेदारों से रमन्ने के आधार पर भट्ठी में जलाने के लिए खरीदी थी। भट्ठा स्वामी ने स्वीकारा कि उनकी गैर मौजूदगी में कुछ लोग चार पांच साइकिल जलौनी लकड़ी रात्रि में भट्ठी पर डाल गए थे जिसके एवज में वनकर्मी भट्ठी पर पड़ी सभी लकड़ी जबरन उठा ले गए। इसे ज्यादती नहीं तो क्या कहा जाएगा।
वन कर्मियों का कहना है कि छापा मारते वक्त मुनीम के पास कोई रमन्ना नहीं था। इसीलिए लकड़ी कब्जे में लेकर विभागीय कार्रवाई की गई है। जबकि भट्ठा कर्मियों का कहना है कि रात में डाली गई पांच साइकिलों पर लादकर जलौनी लकड़ी जंगल में मजदूरी करने वाले श्रमिक लेकर आए थे। जिसमें भट्ठा मालिक/मुनीम का कोई दोष नहीं है।