हत्या कर लाश गायब करने का आरोप
लखीमपुर खीरी। ओयल कस्बे से एक युवक के अपहरण के दस दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं दर्ज हो सकी है। वहीं नवयुवक के परिजनों ने अपहृत की हत्या कर लाश गायब करने की आशंका जताई है। एसपी को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गई है।
खीरी थाना क्षेत्र के ओयल देहात तकिया निवासी निजामुद्दीन का दस दिन बाद भी कोई पता नहीं चल सका है, अगवा करने के संगीन आरोप के बावजूद स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई तो दूर रिपोर्ट दर्ज करने की भी जहमत नहीं उठाई। एसपी को शिकायती पत्र देते हुए निजामुद्दीन की मां नाजिमी ने बताया कि 15 मई की सुबह परिवार खाने पर बैठा था, तभी गांव के कुछ लड़के निजामुद्दीन को अपने साथ बुला ले गए थे। उसने बाद में पता करते हुए वह एक लड़के के घर पहुंची तो उसे बेटे की चीख सुनाई दी। विरोध करने पर उसे भी नामित आरोपियों ने मारापीटा। बेटे की हत्या कर लाश गायब करने की आशंका जताते हुए नाजिमी ने रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है। इस पर एसपी ने एसओ खीरी से रिपोर्ट तलब की है तथा समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।