{"_id":"1-42437","slug":"Lakhimpur-42437-121","type":"story","status":"publish","title_hn":"नगर पालिका के पंप आपरेटरों का प्रदर्शन ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नगर पालिका के पंप आपरेटरों का प्रदर्शन
Lakhimpur
Updated Sat, 26 May 2012 12:00 PM IST
कम भुगतान होने पर आक्रोश
लखीमपुर खीरी। नगर पलिका के पंप आपरेटरों ने कम भुगतान मिलने को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी केआवास पर प्रदर्शन किया। पंप आपरेटरों ने डीएम को ज्ञापन देकर दैनिक भुगतान पचास के बजाए दो सौ रुपये दिलवाने की मांग की है।
डीएम को दिए ज्ञापन में पंप आपेरटरों ने बताया है, कि वे लोग नगर पालिका परिषद में पंप आपरेटर के पद पर कार्य कर रहे हैं। उन लोगों को 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता है, जबकि नगर पालिका बोर्ड की बैठक मेें 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। उन लोगों से सादे बाउचर पर हस्ताक्षर करवा लिए जाते हैं जिसपर भुगतान की रकम नहीं डाली जाती है। इस संबंध में कई बार नगर पालिका के ईओ को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिला। पंप आपरेटर इस मंहगाई में पचास रुपये में परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं। पंप आपरेटरों ने 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान दिलाने की मांग की है। इस संबंध में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी वीके झा ने बताया है कि पंप आपरेटर ठेके दार के माध्यम से रखे गए हैं उन्हें वही मजदूरी का भुगतान करता है। इसमें वे कुछ नहीं कर सकते हैं। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप शुक्ला, हरीश वर्मा, राजकुमार,सुरेंद्र गुप्ता, जितेंद्र शुक्ला, सर्वेशकुमार नितिन पांडे, उपेंद्र कुमार सिंह सहित तमाम लोग शमिल थे।
कम भुगतान होने पर आक्रोश
लखीमपुर खीरी। नगर पलिका के पंप आपरेटरों ने कम भुगतान मिलने को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी केआवास पर प्रदर्शन किया। पंप आपरेटरों ने डीएम को ज्ञापन देकर दैनिक भुगतान पचास के बजाए दो सौ रुपये दिलवाने की मांग की है।
डीएम को दिए ज्ञापन में पंप आपेरटरों ने बताया है, कि वे लोग नगर पालिका परिषद में पंप आपरेटर के पद पर कार्य कर रहे हैं। उन लोगों को 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता है, जबकि नगर पालिका बोर्ड की बैठक मेें 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। उन लोगों से सादे बाउचर पर हस्ताक्षर करवा लिए जाते हैं जिसपर भुगतान की रकम नहीं डाली जाती है। इस संबंध में कई बार नगर पालिका के ईओ को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिला। पंप आपरेटर इस मंहगाई में पचास रुपये में परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं। पंप आपरेटरों ने 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान दिलाने की मांग की है। इस संबंध में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी वीके झा ने बताया है कि पंप आपरेटर ठेके दार के माध्यम से रखे गए हैं उन्हें वही मजदूरी का भुगतान करता है। इसमें वे कुछ नहीं कर सकते हैं। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप शुक्ला, हरीश वर्मा, राजकुमार,सुरेंद्र गुप्ता, जितेंद्र शुक्ला, सर्वेशकुमार नितिन पांडे, उपेंद्र कुमार सिंह सहित तमाम लोग शमिल थे।