लचर उतार व्यवस्था बनी समस्या
गोला गोकर्णनाथ। अलीगंज रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में रास्ते पर खुले आसमान के नीचे गेहूं का स्टाक किया जा रहा है।
क्रय केंद्रों से खरीद कर लाए गए गेहूं के वाहनों का उतार मंडी समिति के प्रमुख मार्गों पर स्टाक किया जा रहा है। गेहूं के उतार की लचर व्यवस्था और अधिकारियों की लापरवाही के चलते खाद्यान्न को खुले आसमान के नीचे लगाकर इति श्री कर ली गई है। गेहूं का स्टाक लगभग 10 दिन से खुले आसमान के नीचे लगा है जिसको त्रिपाल या झिल्ली से ढका नहीं गया है। किसी समय बरसात होने पर लगाए गए गेहूं के स्टाक भीग कर खराब हाने की आशंका बनी हुई है।
00000
गेहूं उतार में रसूखदारों को महत्व
गेहूं के उतार में रसूखदार लोगों के वाहनों को किसी तरह जुगाड़ कर कर उतरवा दिया जाता है। बाकी वाहनों के चालकों को अपने नंबर आने का इंतजार रहता है। जिससे क्रय केंद्रों पर तोल कार्य प्रभावित हो रहा है। सप्ताह भर से अधिक समय से लाइन में खड़े वाहनों के चालकों के पास धनाभाव होने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।